धार्मिक डेरे में घुसे हथियारबंद लुटेरों, सेवादारों को बनाया बंधक और फिर...

Edited By Kamini,Updated: 06 Aug, 2024 08:06 PM

armed robbers entered the religious camp

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी निहाल सिंह वाला परमजीत सिंह संधू तथा थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा लोगों से पूछताछ कर डेरे का निरीक्षण भी किया गया।

मोगा : थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव रनियां के नजदीक नहर पर स्थित डेरा बाबा राजा राम सैन की दीवार फांदकर आधी रात को आधी दर्जन से अधिक हथियारबंद लुटेरों द्वारा सेवादारों को मारपीट कर बंधक बनाने के बाद गोलकों को तोड़कर नकदी ले जाने तथा डेरे में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी निहाल सिंह वाला परमजीत सिंह संधू तथा थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा लोगों से पूछताछ कर डेरे का निरीक्षण भी किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने कहा कि डेरा बाबा राजा राम सैन जी के सेवादार बलजीत सिंह निवासी बधनीकलां ने बताया कि डेरे गत रात्रि 15-20 के करीब सेवादार जब सो रहे थे, तो आधी रात के बाद 15-20 अज्ञात हथियारबंद लुटेरे डेरे की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए।

जिनके पास लाठियां तथा बेसबाल थे और उन्होंने आते ही सभी को मारपीट करनी शुरू कर दी और बाद में सभी को रस्सियों से बांध दिया और बोलने नहीं दिया और जो मोबाइल फोन हमारे पास थे, वह भी अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद उन्होंने डेरे में पड़े सामान की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और पत्थर के गोलक भी उन्होंने तोड़ डाले और गोलकों में जो पैसे थे, उन्हें निकाल लिया और डेरे के बाबा जी की जेब से 3 हजार रुपए निकालने के अलावा कमरे की अलमारी में पड़े 25 हजार रुपए भी चोरी कर लिए और सभी अलमारियों के ताले तोड़ डाले और डेरे की जगह में बाबा जी के खूंडे भी उन्होंने तोड़ दिए और सारा सामान भी बिखेर दिया।

उन्होंने कहा कि लुटेरे जाते समय हमारे मोबाइल फोन ले गए, जिन्हें वह नहर में फैंकने का पता चला है। जिस पर उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। डेरे के सेवादारों ने बताया कि हमारे द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग भी वहां आ गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि वह इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं, ताकि हथियारबंद लुटेरों का कोई सुराग मिल सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सुराग मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अज्ञात हथियारबंद व्यकित्यों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना बधनीकलां में मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!