अहम खबर: यूथ कांग्रेस के संधू भाइयों पर एक और मामला दर्ज

Edited By Urmila,Updated: 17 Sep, 2023 04:05 PM

another case registered against sandhu brothers of youth congress

च लक्की संधू के ढाबे पर काम करने वाले 10-12 अज्ञात व्यक्ति और लक्की संधू का भाई अमरेंद्र सिंह संधू भी वहां आ गया जिनके हाथों में डंडे आदि पकड़े हुए थे।

साहनेवाल (जगरूप): हाल ही में यूथ कांग्रेस के हुए चुनाव में पंजाब कांग्रेस और जिला कांग्रेस में अहम पद जीतने वाले साहनेवाल निवासी संधू भाइयों के खिलाफ थाना साहनेवाल की पुलिस ने मारपीट, अपहरण और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोतम सिंह लक्की संधू व गुरवीर सिंह गरचा के बीच सोशल मीडिया इनफलूसर जसनीत कौर के चल रहे केस में गवाह बने हरजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव  ढंडारी कलां लुधियाना के बयानों पर केस दर्ज किया गया है।  

पुलिस को दर्ज करवाए बयान में हरजीत सिंह ने बताया कि 15 सितंबर की रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त बब्बलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी प्रताप सिंह वाला, बसंत नगर, लुधियाना के साथ किसी काम के सिलसिले में बलैरो गाड़ी में साहनेवाल जाने लगे तो वहां सर्वोतम सिंह लक्की संधू मालिक भरावां का ढाबा अपने ढाबे से बाहर निकल आया जिसने गाड़ी रोक कर हरजीत सिंह को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। हरजीत सिंह ने बताया कि जब वह गाड़ी से बाहर निकला तो लक्की संधू ने अपने पास मौजूद कथित पिस्तौल से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिसके बाद उसके दो और साथियों ने हरजीत सिंह को बाजुओं से पकड़ लिया और लक्की संधू ने पिस्तौल के बट से हरजीत सिंह पर हमला कर दिया। 

इसी बीच लक्की संधू के ढाबे पर काम करने वाले 10-12 अज्ञात व्यक्ति और लक्की संधू का भाई अमरेंद्र सिंह संधू भी वहां आ गया जिनके हाथों में डंडे आदि पकड़े हुए थे। हरजीत ने आरोप लगाया कि लक्की संधू के कहने पर उसके साथी उसे उठाकर ढाबे के अंदर ले गए। जहां सभी ने उसे बुरी तरह पीटा जब हरजीत का दोस्त बबलजीत उसे बचाने आया तो बबलजीत को भी बुरी तरह पीटा गया। थाना साहनेवाल पुलिस ने हरजीत सिंह के बयानों पर सर्वोतम ​​सिंह लक्की संधू, अमरेंद्र सिंह संधू और उनके 10 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लक्की संधू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

आप सरकार के कार्यकाल में राज्य में दूसरी बार हुआ झूठा केस: स्वर्ण संधू

इस पूरे मामले पर सर्वोतम सिंह लक्की संधू के पिता स्वर्ण सिंह संधू ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार के राज में उसके बेटे लक्की संधू के खिलाफ दूसरी बार झूठा मामला दर्ज किया गया है। उसका दूसरा बेटा अमरिंदर सिंह संधू, जो कि कथित घटना के समय कहीं बाहर गया हुआ था, उसका नाम भी जबरदस्ती इस मामले से जोड़ा गया है। स्वर्ण संधू ने आरोप लगाया कि पूरे मामले को पलटकर उनके बेटों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी साजिश में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता की पत्नी और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। कल को अगर उसके बेटों को कोई नुकसान हुआ तो इसके जिम्मेदार उक्त तीनों होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!