Edited By Vaneet,Updated: 04 Feb, 2020 03:25 PM

ऐतिहासिक स्थान जलियांवाला बाग को मैंटेनेंस के लिए दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। ....
अमृतसर(सुमित): ऐतिहासिक स्थान जलियांवाला बाग को मैंटेनेंस के लिए दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। बाग बंद करने की सूचना इसके बाहर लगाए एक बोर्ड के द्वारा दी गई है। यह बोर्ड भारत सरकार के पुरातत्व विभाग ने लगाया है। दूसरी तरफ इस बोर्ड के लगने के बाद पर्यटकों में रोष पाया जा रहा है। दरअसल, बाग के विकास के लिए इसके शौर्यगाथा के 100 वर्ष पूरे होने से इस पर 20 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है, जिस के साथ बाग का सौंदरीकरण किया जाएगा। इसकी मैंटेनेंस का काम पिछले काफी समय से चल रहा है।
अब इसको दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। बाग 15 फरवरी से 12 अप्रैल 2020 तक बंद रहेगा। इस समय दौरान बाग के मैंटेनेंस का काम पूरा किया जाएगा। दूसरी तरफ इस मामले में कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि जलियांवाला बाग इस पर्यटकों के लिए बंद करना गलत है। प्रशासन को इसको बंद करने की बजाए कोई अन्य रास्ता निकालना चाहिए था। जबकि कुछ लोगों ने इस फैसले का समर्थन भी किया है।