Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2023 11:23 AM
सर्च अभियान चलाया गया और यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई।
गुरदासपुर/बटाला (विनोद, बेरी): ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख भगौड़े अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर रेलवे स्टेशन गुरदासपुर व बटाला में लगे दिखाई दिए।
पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब भर में उसके छिपने के प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, परंतु अमृतपाल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके तहत पुलिस ने अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर रेलवे स्टेशनों पर लगाए हैं। पोस्टरों में अमृतपाल सिंह की फोटो लगाकर लिखा है कि यह व्यक्ति पुलिस को कई मामलों में वांछित है। इसकी सूचना देने वाले को उचित इनाम मिलेगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
रेलवे स्टेशन गुरदासपुर के चौकी इंचार्ज भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि हमें उच्च अधिकारियों के आदेश मिले हैं कि अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएं। जी.आर.पी. के एस.आई. गुरनाम सिंह और आर.पी.एफ. के ए.एस.आई. केवल शर्मा ने बताया कि इसके चलते आज जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. फोर्स द्वारा संयुक्त तौर पर बटाला के रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया और यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई।