Edited By Urmila,Updated: 26 Jan, 2022 02:41 PM

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता अमन अरोड़ा की तरफ से बुधवार को 5 सालों दौरान अपनी तरफ से किए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान आते ही राजनीतिक नेता लोगों के ...
सुनाम: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता अमन अरोड़ा की तरफ से बुधवार को 5 सालों दौरान अपनी तरफ से किए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान आते ही राजनीतिक नेता लोगों के साथ झूठे वायदे करते हैं परन्तु पिछले कामों का कोई भी हिसाब नहीं देता। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार होगा कि सरकार में नाम होते हुए भी कोई नेता लोगों के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि वह 5 सालों दौरान विधानसभा अंदर कभी भी लोगों के मुद्दों से गैर उपस्थित नहीं रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों दौरान करीब 5 करोड़ रुपए की ग्रांटें उनकी तरफ से सुनाम हलके को दिलाईं गई हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 करोड़ की ग्रांटें कोरोना के चलते अभी फंसी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यह साढ़े 4 करोड़ की अनुदान भी लोगों को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक कामों से भी कभी पीछे नहीं हटे हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि करीब 64 हजार लोगों को अब तक सेहत के साथ-साथ हर तरह की सहूलियतें मुहैया करवाई जा चुकीं हैं।
अमन अरोड़ा ने कहा कि 2700 के करीब लड़कियों को सिलाई की मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि नीयत हो तो ऐसा कोई काम नहीं है, जो न किया जा सके। अमन अरोड़ा ने इस मौके कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा को बड़ी चुनौती देते कहा कि इन पार्टियों के बड़े नेता जब मर्जी उनके साथ लाइव डिबेट कर लें, वह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों दौरान सुनाम हलके का ऐसा विकास करना है कि लोग दूर-दूर से आकर यह विकास देखें। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उन्होंने अपने नामांकन पत्र भरने हैं, इसलिए उन्होंने इससे पहले लोगों की कचहरी में अपने लेखा-जोखा रखा है।
शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here