Edited By Vatika,Updated: 17 Sep, 2024 10:05 AM
अगस्त आते ही मोहाली और चंडीगढ़ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
चंडीगढ़: अगस्त आते ही मोहाली और चंडीगढ़ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा ने डेंगू के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए पंचकुला और मोहाली जैसे पड़ोसी जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा है। इसलिए लोगों को बचकर रहने की जरूरत है। सलाहकार ने स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग और नगर निगम चंडीगढ़ के एम. ओ. एच. विंग को फील्ड ऑपरेशन में सहयोग करने और संबंधित उप-नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिया।
स्वास्थ्य और परिवार भलाई के डॉयरेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने पर जोर दिया है। बता दें कि 15 सितंबर तक मोहाली जिले में करीब 136 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है। हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में डेंगू अपना शिकार कम बना रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। आने वाले 1-2 महीने में डेंगू तेजी से फैलेगा. ऐसे में लोगों को इस संबंध में सावधानी बरतनी होगी। जिला महामारी विशेषज्ञ डाॅ. सुभाष कुमार ने लोगों से डेंगू के प्रति जागरूक एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों एवं आसपास साफ पानी जमा न होने दें। डेंगू फैलाने वाला मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है।