इंडस्ट्री को विकसित करने के लिए सुखबीर बादल ने 31 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jan, 2023 04:59 PM

पंजाब में उद्योगों और व्यापारियों की समस्याओं को समझने और राज्य में उद्योगों को बेहतर ढंग से विकसित करने में मदद के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने 31 सदस्यीय सलाहकार समिति की घोषणा की है।
चंडीगढ़ : राज्य में उद्योगों और व्यापारियों की समस्याओं को समझने और उन्हें बेहतर ढंग से विकसित करने में मदद हेतु शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने 31 सदस्यीय सलाहकार कमेटी की घोषणा की है। इस संबंधी जानकारी अकाली दल नेता दलजीत चीमा ने एक टवीट के माध्यम से दी। इस कमेटी को बनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य में इंडस्ट्री को बेहतर ढंग से विकसित करना और व्यापारियों को आ रही मुश्किलों बारे जानना होगा और राज्य में उद्योगों को विकसित करने में पूर्ण रूप से मदद करेगी।