शिक्षा विभाग की रडार पर Punjab के ये Schools! होगा बड़ा Action

Edited By Vatika,Updated: 09 Oct, 2024 01:45 PM

action against punjab school

पंजाब के स्कूलों के लिए जरूरी खबर है।

पंजाब डेस्क: पंजाब के स्कूलों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की 2-3 बार पेमैंट हो गई थी जिसके बाद इस साल ऐसा फिर न हो को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा पहले ही एहतियात बरती जा रही है। इसी शृंखला में विभाग ने ऐसे स्कूलों की पहचान की है जो विभाग के स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने आप को अलग अलग आई.डीज़ से रजिस्टर कर रहे हैं।

इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सभी डीईओज़ को सूचित किया गया है। विभाग द्वारा डी.ई.ओज को ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी करने और उन स्कूलों की लिस्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है जिन्हें अभी तक यू-डाइस कोड ही जारी नहीं हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब द्वारा डॉ. अम्बेडकर पोर्टल पर कुछ संस्थानों के एक से अधिक बार रजिस्टर्ड होने की समस्या पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में निदेशक, समाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी शिक्षा) को यह आदेश दिया गया है कि वे अपने अधीन आने वाले स्कूलों से दो दिनों के भीतर सूचना प्राप्त कर भिजवाएं।

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्कूलों द्वारा पोर्टल पर कौन-सी आई.डी. का उपयोग नहीं किया जा रहा है, ताकि उन आई.डी. को हटाया जा सके। इसके साथ ही, जिन स्कूलों को अभी तक यू-डाइस कोड आबंटित नहीं किया गया है, उनकी जानकारी भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। सभी स्कूलों को यह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि वे केवल एक ही आई.डी. का उपयोग कर रहे हैं। यदि भविष्य में किसी स्कूल द्वारा दो आईडी चलाई जाती हैं और किसी छात्र को दोहरी भुगतान की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) की होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!