Edited By swetha,Updated: 14 Jan, 2020 10:04 AM

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी आर्मी ट्रेनिंग सैंटर से राइफल्स और कारतूस चुराने वाला हरप्रीत सहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
होशियारपुर(अमरेंद्र): मध्य प्रदेश के पचमढ़ी आर्मी ट्रेनिंग सैंटर से राइफल्स और कारतूस चुराने वाला हरप्रीत सहित होशियारपुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल से हरप्रीत सिंह मंगलवार सुबह करीब 4 बजे बाथरूम जाने के बहाने फरार हो गया। उसे टांडा पुलिस ने 2 राइफलस और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया था। हरप्रीत खालिस्तान समर्थक था और लगभग 2 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। उसने आर्मी की ट्रेनिंग पचमढ़ी में आर्मी सेंटर से ट्रेनिंग ली थी। बाद में उसकी तैनाती कहीं और हो गई थी। पंचमढ़ी से ही उसने राइफल्स और कारतूस चुराए थे। उसने पाकिस्तान के सुपर पावर पाकिस्तान फेसबुक पेज को फॉलो किया हुआ था।