Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Apr, 2024 04:45 PM
सीआईए स्टॉफ की टीम ने गश्त के दौरान कार स्वार एक संदिग्ध व्यक्ति को हैरोईन सहित गिरफतार किया है।
फिरोजपुर : सीआईए स्टॉफ की टीम ने गश्त के दौरान कार स्वार एक संदिग्ध व्यक्ति को हैरोईन सहित गिरफतार किया है।
एसआई तरसेम सिंह ने बताया कि उनकी अगुवाई में टीम कैंट श्मशानघाट रोड पर गश्त कर रही थी तो वहां कार में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई तो उससे 155 ग्राम हैरोईन बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 77.50 लाख रुपए है। आरोपी की पहचान राहुल निवासी बस्ती टैंकांवाली के रूप में हुई है और उसके खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट का पर्चा दर्ज किया गया है।