Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jun, 2023 06:27 PM

आज प्रात: 11 बजे के करीब गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के समीप एक ट्रक पेड़ से टकराने के कारण बिजली की तारों में उलझ गया, जिससे बिजली सप्लाई भी ठप्प होकर रह गई।
रूपनगर (कैलाश): आज प्रात: 11 बजे के करीब गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के समीप एक ट्रक पेड़ से टकराने के कारण बिजली की तारों में उलझ गया, जिससे बिजली सप्लाई भी ठप्प होकर रह गई। मिली जानकारी अनुसार ट्रक के बिजली की चपेट में आ जाने के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों की बिजली सप्लाई जिनमें भट्ठा साहिब रोड, नई अनाज मंडी, पक्का बाग, आदर्श नगर, गौशाला रोड, रैलों रोड, सब्जी मंडी, चोआं मोहल्ला की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विभाग के जे.ई. अमरीक सिंह ने बताया कि ट्रक को तारों की चपेट में से निकालने के लिए हाइड्रा मंगवाया गया है और बिजली सप्लाई को आज जल्दी ही लगभग आधे घंटे में सुचारू कर दिया जाएगा। बिजली सप्लाई सुचारू होने में 2 घंटे का समय लग सकता है।