Edited By Vatika,Updated: 03 Feb, 2023 01:01 PM

बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवारों को बुरी तरह कुचल दिया।
चेतनपुराः फतेहगढ़ चूड़ियां से अमृतसर रोड पर पड़ते गांव बीरबलपुर के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक परिवार के 3 व्यक्तियों की मौके पर मौत और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक के परिजन पलविंदर सिंह और मौके पर पहुंचे पुलिस थाना मजीठा के ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर बैठकर मनजीत सिंह (32) पुत्र मंगल सिंह निवासी आजमपुरा, जिला गुरदासपुर जो अपनी पत्नी मनजीत कौर, पुत्र नूरजीत सिंह(4), बेटी प्रीत कौर(8) के साथ अमृतसर से आ रहे थे पर जब वह गांव बीरबलपुरा के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवारों को बुरी तरह कुचल दिया।
मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई और मनजोत कौर पत्नी मनजीत सिंह गंभीर घायल होगी, जिसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बोलेरो गाड़ी का ड्राईवर भागने में कामयाब हो गया। थाना मजीठा की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।