Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2022 09:04 AM
तलवंडी भाई में हुए एक भयानक सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई।
तलवंडी भाई: तलवंडी भाई में हुए एक भयानक सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। यह हादसा एक प्राईवेट कंपनी की बस और मोटसाईकल के बीच हुआ। मृतक की पहचान अरशदीप संधू पुत्र जगतार सिंह निवासी महेशरी संधुओं ज़िला मोगा के रूप में हुई है, जो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार अरशदीप अपने गांव से मोटरसाइकिल पर तलवंडी भाई आया था तो फरीदकोट की तरफ से गलत साईड से आ रही एक बस ने इसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि उक्त नौजवान की एक टांग मौके पर ही कट गई थी। उसे इलाज के लिए मोगा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से फ़रार हो गया। देर से पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्ज़े में ले लिया। बता दें कि इस भयानक हादसे का शिकार अरशदीप करीब आधे घंटे से अधिक समय तक सहायता के लिए तरसता रहा, कुछ लोगों की तरफ से एंबुलैंस और स्थानिय पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस और एंबुलैंस हादसे के बाद आधे -पौने घंटे से अधिक समय बाद आई। जब उसे मोगा में ले जाया गया तो हस्पताल में उस की मौत हो गई।