Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 05:15 PM

आज सुबह तहसील परिसर में एक युवक की गोलियां मारकर की गई। हत्या के संबध मे पुलिस के आला अधिकारियों डीआईजी फिरोजपुर रेंज संदीप शर्मा, एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमें लगातार जांच कर रही है।
अबोहर (रहेजा) : आज सुबह तहसील परिसर में एक युवक की गोलियां मारकर की गई। हत्या के संबध मे पुलिस के आला अधिकारियों डीआईजी फिरोजपुर रेंज संदीप शर्मा, एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमें लगातार जांच कर रही है। वारदात का मुख्य कारण दोनों पक्षों की आपसी रंजिश सामने आई है, पुलिस ने मृतक गोलू पंडित के पिता अवनीश पंडित के बयानों पर 4 युवकों अबोहर निवासी गगनदीप उर्फ गग्गी, अर्श लाहौरिया, राजांवाली निवासी गोगी बिश्रोई और पंचकोसी निवासी साहिल खरबास के विरुद्ध हत्या करने सहित आर्म एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं गग्गी लाहोरिया द्वारा इस गोलीकांड की जिम्मेवारी लेते हुए बताया कि वह मुझ पर हावी होते थे, इसलिए उसको मार दिया। डीआईजी ने कहा कि पुलिस टीमें इस वीडियो की जांच कर रही है और जों भी इस घटना में शामिल है, उसे किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा।