Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Mar, 2023 06:57 PM

विधानसभा हलका उत्तरी से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा द्वारा चंडीगढ़ में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से विशेष मुलाक़ात की गई।
लुधियाना (विक्की) : विधानसभा हलका उत्तरी से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा द्वारा चंडीगढ़ में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से विशेष मुलाक़ात की गई। बग्गा ने उनसे बिजली के मीटरों और रजिस्टरियों के लिए एन.ओ.सी. के मुद्दे पर खास ध्यान देने की अपील की। उन्होंने चड्ढा से लुधियाना से संबंधित विकास कार्यों के अलावा विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। एम.पी. राघव चड्ढा ने एन.ओ.सी. के मुद्दों के जल्द निपटान का भरोसा देते हुए कहा कि हर मसले एक-एक कर हल किए जाएंगे।
विधायक बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने चड्ढा के ध्यान में लाया कि आम जनता सरकारी दफ्तरों में परेशान हो रही है। बिजली के मीटरों और रजिस्टरियों के लिए एन.ओ.सी. के सम्बन्ध में लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटवारखानों में भी आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। बग्गा ने बुड्ढे नाले से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया। जिन्होंने विश्वास दिलवाया कि राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी प्रशासनिक सेवाए उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here