10वीं कक्षा के किताब में बदले चैप्टर को लेकर आम आदमी पार्टी ने घेरी BJP सरकार

Edited By Urmila,Updated: 17 May, 2022 03:00 PM

aam aadmi party surrounded bjp government

चंडीगढ़ में आज आम आदमी की प्रेस कान्फ्रेंस की गई। यह प्रेस कान्फ्रेंस आप प्रवक्ता मालविंदर कंग द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सरकार के लिए फैसले को लेकर बवाल खड़ा हो...

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में आज आम आदमी की प्रेस कान्फ्रेंस की गई। यह प्रेस कान्फ्रेंस आप प्रवक्ता मालविंदर कंग द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सरकार के लिए फैसले को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि ने 10वीं कक्षा की किताब के सिलेबस में से शहीद भगत सिंह का चैप्टर हटा दिया है उसकी जगह बलीराम हेडगेवार का चैप्टर शामिल कर दिया है। कंग ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी ने सरदार भगत सिंह का चैप्टर किताब से खत्म करके अपने लीडर को जगह दी है जो आर.एस.एस. के संस्थापक रह चुके हैं, जो अंग्रेजों के साथ संधि करके चलती थी। आम आदमी पार्टी ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि यह शहीदों की जगह उनका मार्गदर्शन क्यों कर रही है जो देश के साथ गद्दारी करते आ रहे हैं।  

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि यह शुरू से शहीदों से नफरत करती आ रही है। कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी बाबा साहेब अम्बेडकर को अपना लीडर नहीं माना। शहीद भगत सिंह के चैप्टर को हटाए जाने को लेकर विद्यार्थी जत्थेबंदियों में व्यापक रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस करतूत से पता लगता है कि वह शहीदों के प्रति कितना सत्कार रखते हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह सरदार भगत सिंह जैसे शहीदों ने आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानियां दी हैं, वह इस देश के सदा ही आईकॉन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश इनके इतिहास से प्रेरणा लेकर हमेशा ही आगे बढ़ता रहेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!