Edited By Vatika,Updated: 02 Dec, 2024 12:38 PM
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान से पंजाब का माहौल गर्मा गया है।
पंजाब डेस्कः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान से पंजाब का माहौल गर्मा गया है। यहां तक की उन्हें जान से मारने तक की धमकियां मिल रही है।
दरअसल, खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि उन्होंने हरिमंदिर साहिब को लेकर विवादित बयान दिया है। कपूरथला के गांव में एक समागम के दौरान परवाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बोलते कहा कि," जैसे मर्जी हो, उन्हें मार डालेंगे। क्योंकि उन्होंने कहा कि जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे, अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। परवाना ने चेतावनी देते कहा कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा, तो तू क्या चीज है। हरिमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए।" वहीं इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंड इंडिया एवं विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर परवाना की गिरफ्तारी की मांग की है।
क्या कहा था बाबा ने
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। कहा जा रहा है कि यह बयान अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के लिए नहीं दिया है। उन्होंने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। संभल में हरि का हर मंदिर है। हालांकि उनका बयान विवादित नहीं था।