Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 11:22 PM

पठानकोट बाईपास पर एक्टिवा सवार लुटेरे पैदल जा रही महिला के कानों से दोनों बालियां लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई जिसके बाद थाना-8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
जालंधर (वरुण): पठानकोट बाईपास पर एक्टिवा सवार लुटेरे पैदल जा रही महिला के कानों से दोनों बालियां लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई जिसके बाद थाना-8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। जानकारी देते वीना रानी पत्नी जनक राज निवासी लाठीमार मोहल्ला, सोढल ने बताया कि वह अपनी बेटी नेहा के साथ खरीदारी करने गई थी। वापसी में वे पठानकोट बाईपास से पैदल जा रही थीं कि पीछे से आए एक्टिवा सवार 2 लुटेरे उसकी कानों से दोनों बालियां झपट कर फरार हो गए।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीना रानी के बयान दर्ज किए और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की पहचान करके जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।