Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jan, 2025 05:42 PM
लुधियाना में लोहड़ी वाले दिन बड़ा हादसा होने की खबर है।
लुधियाना (राज) : लुधियाना में लोहड़ी वाले दिन बड़ा हादसा होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते न्यू माधोपूरी इलाके में छत पर खेल रही बच्ची के सिर पर अचानक आकर गोली लग गई, जिस कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। हवाई फायर किए जाने के बाद बच्ची के सिर पर गोली लगी है। घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा गोली बच्ची के सिर से निकाल ली गई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पता चला है बच्ची छत पर पतंगबाजी देख रही थी तो इस दौरान किसी ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें कि गोली बच्ची को आ लगी।
जांच में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने हवाई फायर किया था। उसी दौरान बच्ची के सिर में गोली आकर लगी। जब खून बहने लगा तो बच्ची को गोली लगने का पता चला। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद ACP दविंदर चौधरी और थाना बस्ती जोधेवाल के SHO जसबीर सिंह न्यू मौके पर पहुंचे। आसपास के घरों की छत को चेक किया। साथ ही पतंगबाजी और डीजे बजा रहे युवकों की भी तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। अब पुलिस इस इलाके के हथियार लाइसेंस होल्डरों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।