Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2021 04:06 PM

जनवरी महीने का आज 21वां दिन है और यह दिन अपने आप में एक खासियत रखता है।
जालंधरः जनवरी महीने का आज 21वां दिन है और यह दिन अपने आप में एक खासियत रखता है। वैसे तो किसी सामान्य दिन की तरह देखा जाएगा लेकिन दिन, महीने, साल और सदी पर गौर करेंगे तो आपको भी यह दिन खास लगने लगेगा।
आज जनवरी महीने की 21 तारीख है और साल का यह 21वां दिन है और इस सदी का 21वां साल चल रहा है। अब यह दिन साल और सदी का यह मिलन 100 साल बाद होगा। जिसमें 22 तारीख 22वां दिन और 22वीं सदी चल रही होगी। हम में से कुछ लोग तो शायद यह दिन देखने के लिए नहीं होंगे लेकिन हमारी अगली पीढ़ी इस दिन की साक्षी बनेगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी इस खास दिन को लेकर ट्वीट करते लिखा, " यह दिन 100 साल बाद फिर आएगा... One of those rarities that life throws your way to make the day special."