उम्र से बड़े हौंसले, कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर सफर तय करेगी 8 वर्षीय मासूम

Edited By Kamini,Updated: 17 Nov, 2022 02:46 PM

8 year old innocent will travel from kashmir to kanyakumari on cycle

पटियाला में रहने वाली 8 साल की बच्ची बड़ी तरक्की कर रही है।

पटियाला/होशियारपुर (अमेरीक): पटियाला में रहने वाली 8 साल की बच्ची बड़ी तरक्की कर रही है। दरअसल, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने पटियाला के त्रिपुरी की 8 साल की साइकिल सवार रावी कौर ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर शुरू किया है।  रावी ने 10 नवंबर को कश्मीर के लाल चौक से यात्रा शुरू की और बुधवार को  7वें दिन  होशियारपुर पहुंची थी। जब वह होशियारपुर पहुंची तो फिट बाइकर्स क्लब ने बच्ची रावी का स्वागत किया और उसके साहस की सराहना की।

PunjabKesari

इस अवसर पर होशियारपुर के एक प्रमुख समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि इस लड़की ने जो कदम उठाया है, वह एक युवा भी नहीं कर सकता और हम सभी को इस लड़की से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को कोई विशेष उद्यम करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बच्चे ऐसे काम कर सकते हैं जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते।

PunjabKesari

यहां से लुधियाना, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, हुजूर साहिब, गेटवे ऑफ इंडिया, गोवा, कोच्चि से होते हुए करीब 4500 कि.मी. की दूरी तय कर 2 महीने में कन्याकुमारी पहुंच जाएगी। यात्रा में उनके साथ उनके पिता हेड कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह भी हैं। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 100 किलोमीटर का सफर तय कर 5 जनवरी तक यात्रा पूरी कर लेंगे। बता दें कि यात्रा पूरी होते ही इतनी कम उम्र में इतनी लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी रावी के नाम दर्ज हो जाएगा।

PunjabKesari

वह रोजाना एक घंटे फोन पर पढ़ाई करती हैं

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली रावी कौर ने स्कूल से 2 महीने की छुट्टी ली है। इससे पहले वह अपनी मां पवनदीप कौर के साथ वीडियो कॉल के जरिए एक घंटे तक पढ़ाई करती हैं। स्कूल की टीचर उसे रोज फोन पर होमवर्क भेजती है।

800 कि.मी. की यात्रा पूरी कर चुका है

रावी ने कहा कि वह अपने पिता के साथ साइकिल पर चंडीगढ़ से शिमला, लाहौल स्पीति और मनाली तक 800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैं। उनका नाम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह 5 देशों की यात्रा भी करेंगी।

साइिकलिस्ट कर रहे रहने व खाने-पीने में मदद 

इस यात्रा के दौरान विभिन्न शहरों के साइकिल चालक साइकिल चालक पुत्र पिता की मदद कर रहे हैं। जिस शहर में रात होती है, वहां इन लोगों द्वारा कमरे और भोजन की व्यवस्था की जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!