Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2022 03:29 PM

वहीं थाना 3 की पुलिस ने तीनों युवको को काबू कर लिया है।
जालंधर (शौरी, सोनू): श्री राम चौक के पास मंगलवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब बाइक सवार 3 युवकों ने ट्रैफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह पर बाइक चढ़ा दी। इस घटना में इंस्पेक्टर घायल हो गया, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को काबू करने के लिए नाकाबंदी की गई थी। आज जब ट्रैफिक पुलिस ने जालंधर की कंपनी बाग चौक पर नाका लगाया तो मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक रेड लाइट जंप करके भाग रहे थे।
इस बीच इंस्पेकटर ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने उस पर बाइक चढ़ा दी, जिस कारण इंस्पेक्टर घायल हो गए। वहीं थाना 3 की पुलिस ने तीनों युवको को काबू कर लिया है।