पंजाब के 2 Poster Boys कांग्रेस के चिंतन शिविर से गायब, हाईकमान ने बनाई दूरी

Edited By Vatika,Updated: 14 May, 2022 11:39 AM

2 poster boys missing

जिन 2 नेताओं के दम पर कांग्रेस ने हालिया विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश की थी

चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र): जिन 2 नेताओं के दम पर कांग्रेस ने हालिया विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश की थी, उन दोनों से ही पार्टी ने अब दूरी बना ली है। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में इन दोनों ही नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया। वर्ष 2021 में पंजाब में किए गए बड़े बदलाव के चलते राहुल-प्रियंका के खासमखास नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान और कुछ समय बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।  

navjot sidhu and charanjit singh channi

चन्नी को तो पार्टी ने देशभर में बड़े दलित चेहरे के रूप में उभारने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह अपनी चमकौर साहिब सीट के साथ ही भदौड़ सीट से भी बुरी तरह चुनाव हार गए।  नवजोत सिंह सिद्धू को भी पहली चुनावी हार अपनी अमृतसर पूर्वी सीट से मिली जबकि वह 2004 से राजनीतिक रूप से अमृतसर से जुड़े हैं।  पार्टी में एक बड़ा वर्ग सिद्धू को प्रधान बनाने के समय से ही कहता आया है कि दूसरे दल से आए किसी नेता को इतनी जल्दी संगठन का जिम्मा नहीं सौंपा जाना चाहिए था। खास बात यह है कि 2018 के कांग्रेस अधिवेशन में नवजोत सिद्धू को मंच से बोलने का समय भी मिला था और उन्होंने मनमोहन सिंह, सोनिया व राहुल गांधी के खूब कसीदे गढ़ते हुए लंबा भाषण भी वहां दिया था। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!