Edited By Kalash,Updated: 09 Jul, 2024 04:37 PM
स्वास्थ्य विभाग की ड्रग विंग टीम द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से निपटा जा रहा है
अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग की ड्रग विंग टीम द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से निपटा जा रहा है, जिसके तहत एक्ट का उल्लंघन करने वाले 2 मेडिकल स्टोर बंद करवाए गए। ड्रग इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ग्रामीण इलाकों में कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापामारी की। इस दौरान नियमों के विपरीत चल रहे 2 मेडिकल स्टोरों को मौके पर ही बंद करवा दिया गया और विभिन्न दवाओं को सील कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस पार्टी भी मौजूद थी।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर अमृतसर जिले में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। मजीठा क्षेत्र के गांव जिज्जेआनी में एक दवा की दुकान पर चैकिंग की गई, जिसके मालिक के पास न लाइसैंस था और न कोई फार्मासिस्ट मौजूद था, जिस पर दुकान बंद करवा 19 प्रकार की दवाइयां सील कर दी गईं।
इसी प्रकार थरिएवाल में एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई, वहां भी फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था और कुछ एक्सपायर्ड दवाएं भी बरामद हुईं। उक्त मेडिकल स्टोर के खिलाफ पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद एक्ट का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित स्टोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पंजाब सरकार नशे की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है और ड्रग विंग इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। अपने अधीन आते क्षेत्रों में लगातार मेडिकल स्टोरों की चैकिंग की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की कि दवाओं की खरीदो-फरोख्त का रिकार्ड पूरा रखा जाए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। शैड्यूल के रजिस्टर भी मुकम्मल किए जाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में औचक निरीक्षण जारी रहेगा। इस अवसर पर नरेश कुमार भी उपस्थित थे।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : अथॉरिटी
ड्रग विंग के जोनल लाइसैंस अथॉरिटी करन सचदेवा ने कहा कि एक्ट को लेकर मेडिकल स्टोर मालिकों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में लगातार ड्रग विंग की टीमें चैकिंग कर रही हैं और जहां कोई भी खामी पाई जाती है तो संबंधित संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। करन ने लोगों से अपील की कि अगर उनके आस-पास कोई नियमों का उल्लंघन करता है या नशे की सामग्री बेच रहा है तो विभाग को सूचना दें। शिकायतकर्त्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here