बोर्ड एग्जाम को तनाव मुक्त बनाने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे मोदी, Students को देंगे Tips

Edited By Tania pathak,Updated: 19 Feb, 2021 12:39 PM

to make the board exam stress free modi will discuss with students

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ''परीक्षा पे चर्चा'' का आयोजन इस साल...

लुधियाना (विक्की) : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन इस साल ऑनलाइन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों से 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाएंगे। इस साल कोरोना के कारण सही से कक्षाएं भी नही हो पाई इसलिए इस बार ये परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इस साल ऑनलाइन होगा। इतना ही नहीं परीक्षा की टेंशन और दबाव से मुक्त होने के टिप्स भी शेयर करेंगे।

निशंक ने किया ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में की जाएगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी छात्रों को जिस चर्चा का इंतजार था, वह अब होने वाली है। 'परीक्षा पे चर्चा 2021' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर मुस्कुराते हुए अपनी परीक्षाओं की बाधा को पार करने के लिए तैयार हो जाएं।'

प्रतियोगिता के जरिए होगा छात्रों का चयन
कक्षा 9 से 12वीं के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के अवसर के लिए 18 फरवरी से 14 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं। इस वर्ष, इंटरैक्शन वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा और यह माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी खुला है. देश भर के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके डर, आकांक्षाओं, चिंताओं और सुझावों पर चर्चा करने का मौका दिया जाएगा. प्रतिभागियों में से 1,500 छात्रों, 250 माता-पिता और 250 शिक्षकों को विजेता के रूप में चुना जाएगा. सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!