बेटी के शव को कंधे पर उठा पैदल ही ले जा रहा पिता, सैंकड़ों लोग देखते रहे तमाशा

Edited By Tania pathak,Updated: 15 May, 2021 12:54 PM

the father carrying the dead body of the daughter on his shoulder

लेकिन इलाज दौरान लड़की की मौत हो गई। जिसके बाद  पिता उसे अपने घर लेकर आया और जब उसको अंतिम संस्कार करने के लिए तैयारियां शुरू हुई तो इलाके के लोगों ने अंतिम संस्कार में बेटी को कंधा देने से मना कर दिया।

जालंधर (सोनू): कोरोना वायरस संकट जब से शुरू हुआ है तब से ही कई ऐसी भयानक तस्वीरें सामने आ रही है। इन तस्वीरों ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इंसान से ऐसी क्या गलती हुई है जो भगवान ये सब दिखा रहा है। 

PunjabKesari

ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला आज जालंधर में देखने को मिला जहां रामनगर में एक पिता अपनी 11 साल की बच्ची का शव कंधे पर उठाकर  उसका संस्कार करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा का रहने वाला है ये परिवार फिलहाल जालंधर में रह रहा था। दिलीप कुमार नाम का ये शख्स अपनी दो बेटियां और एक बेटे के साथ फिलहाल जालंधर के रामनगर में रह रहा है । 

कुछ समय पहले उसकी एक बेटी जिसका नाम सोनू था अचानक बीमार हो गई जिसके बाद उसे वह अमृतसर के एक अस्पताल में ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । लेकिन इलाज दौरान लड़की की मौत हो गई। जिसके बाद  पिता उसे अपने घर लेकर आया और जब उसको अंतिम संस्कार करने के लिए तैयारियां शुरू हुई तो इलाके के लोगों ने अंतिम संस्कार में बेटी को कंधा देने से मना कर दिया। 

PunjabKesari

इसके बाद मजबूरन दिलीप कुमार को अपनी बेटी को अपने कंधे पर लाद कर खुद ही श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ा। ये दयनीय तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इस संबंधी एक वीडियो भी शायर किया जा रहा है। उसके पीछे एक बच्चा भी चल रहा है जो शव को बार बार उप्पेर की और कर रहा है ताकि वो नीचे लटके न। बुजुर्ग की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया जबकि सैंकड़ों लोग दूर से ही तमाशा देख रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद जालंधर में प्रशासन और एम्बुलेंस के प्रबंधों के तमाम दावों की पोल खुल गई है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!