Edited By Kamini,Updated: 03 May, 2022 10:37 PM
अमृतसर के जहाजगढ़ इलाके में नवजोत सिद्धू ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान सिद्धू ने केजरीवाल पर निशाने ............
जालंधर: अमृतसर के जहाजगढ़ इलाके में नवजोत सिद्धू ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान सिद्धू ने केजरीवाल पर निशाने साधे और रेत को लेकर बड़े सवाल खड़े किए। बी.एस.एफ. सेक्टर की टीम ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन पैकेट हेरोइन के बरामद करने में सफलता हासिल की है। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
सिद्धू ने केजरीवाल पर किया बड़ा हमला, उठाए ये सवाल
अमृतसर के जहाजगढ़ इलाके में नवजोत सिद्धू ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान सिद्धू ने केजरीवाल पर निशाने साधे और रेत को लेकर बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक महीने पहले रेत की ट्राली 2200 रुपए सैंकड़ा थी यानी 8800 रुपए की ट्राली मिल रही थी जो अब 16000 रुपए हो गई है।
सर्च ऑपरेशन के बाद BSF के हाथ लगी सफलता, 8 करोड़ की हैरोइन बरामद
बी.एस.एफ. सेक्टर की टीम ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन पैकेट हेरोइन के बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।
अगर आपके पास भी है इलैक्ट्रिक वाहन, तो रहें सावधान, वरना हो सकता है यह हादसा
अगर आपके पास भी इलैक्ट्रिक वाहन है तो सावधान हो जाएं, वरना आप भी हादसे के शिकार हो सकते हैं। अमृतसर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है।
हवाई यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर, लोगों की जेबों पर पड़ेगा बोझ
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेबों पर अब ज्यादा बोझ पडऩे वाला है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से जाने वाले लोकल फ्लाइट्स के रेटों में काफी बढ़ौतरी कर दी गई है।
गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोगों को मिली राहत, पंजाब के इस जिले में हुई ओलावृष्टि के साथ बारिश
पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जहां लोगों का हाल बेहाल था वहीं आज पठानकोट में सुबह से हो रही बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहावना हो गया।

IPS अधिकारी सुखचैन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह पद
आई.पी.एस. अधिकारी डॉ. सुखचैन सिंह गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें डी.जी.पी. तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।
पटियाला हिंसा मामले में आज राज्यपाल से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
पटियाला हिंसा मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करेगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग़ व नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल शाम को मुलाकात करेगा
पुलिस के हत्थे चढ़ा पाक जासूस, हो सकते हैं कई अहम खुलासे
पठानकोट में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गए व्यक्ति को पाक जासूस बताया जा रहा है और उस पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप लगे हैं।
राम रहीम को राहत, हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन रिमांड को लेकर सुनाया यह फैसला
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर पंजाब में दर्ज 3 मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भी नाम दर्ज है। एक मामले में पंजाब पुलिस गुरमीत राम रहीम को सुनारिया जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लाकर फरीदकोट की अदालत में पेश कर उनसे पूछताछ करने के लिए रिमांड लेना चाहती थी।
'आप' सरकार पर उठे सवाल, करोड़ों रुपए के अवैध माइनिंग स्कैंडल का पर्दाफाश
रूपनगर के नजदीक करोड़ों रुपए का गैर-कानूनी माइनिंग का स्कैंडल सामने आया है। रोजाना 200 के करीब रेत के टिप्पर 20 से 25 हजार रुपए प्रति टिप्पर की दर से खुली मार्कीट में बेचे जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here