Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2022 09:36 AM

पटियाला हिंसा मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल
चंडीगढ़(अश्वनी): पटियाला हिंसा मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करेगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग़ व नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल शाम को मुलाकात करेगा।
वड़िंग़ ने सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं से लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। पंजाब कांग्रेस भवन में कार्यकत्र्ताओं और प्रमुख संगठनों के नुमाइंदों की बैठक को संबोधित करते वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपने वायदों से भागने से रोकने में कांग्रेस पार्टी की एक अहम भूमिका है।