Edited By Urmila,Updated: 19 Mar, 2023 10:29 AM

अमृतपाल कल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
पंजाब डेस्क: अमृतपाल कल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पंजाब में इंटरस्टेट नाकाबंदी की गई है। यानी दूसरे राज्य की जहां हद लगती है वहां पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है। वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि पंजाब में मेगा सर्च ऑपरेशन जारी है। अमृतपाल के फरार होने के बाद उसे भगौड़ा करार कर दिया गया है। पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों को सरेंडर करने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि सरेंडर करने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जालंधर में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। पंजाब में भारी पुलिस बल तैनात है। कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। अमृतपाल में गांव जल्लुपुरा खेड़ा में भारी पुलिस तैनात है। पंजाब के चप्पे-चप्पे पर पुलिस है ताकि लॉ एंड कानून व्यवस्था बनी रहे। आपको बता दें कि 8 जिलों की पुलिस लगाई गई है। गौरतलब है कि कल पुलिस ने अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 2 गाड़ियों को जब्त किया गया है।
वहीं पुलिस ने कल लोगों से अपील की थी लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाएं रखें। पुलिस के काम में किसी तरह की भी बाधा न डाल। अफवाहों पर ध्यान न दें। जिक्रयोग्य है कि अजनाला कांड में अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं। इसमें एक धारा 307 भी शामिल हैं क्योंकि अजनाला कांड दौरान पुलिस एस.पी. जुगराज सिंह पर हमला किया गया था और उसे सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, एस.पी. को 11 टांके लगे थे। एस.पी. जुगराज सिंह उस समय ड्यूटी पर तैनात था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here