इस दिन तक बढ़ी मोबाइल डाटा सेवाओं पर रोक की अवधि

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Aug, 2017 10:53 AM

duration of stay on mobile data services extended till

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म कांड में सी.बी.आई. अदालत द्वारा दोषी ठहराए...

जालंधर(धवन): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म कांड में सी.बी.आई. अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पनपे हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल डाटा सेवाओं पर रोक लगा दी थी जिसकी अवधि शनिवार को सरकार ने बढ़ाकर मंगलवार तक कर दी है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षा अधिकारियों के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है। राज्य में मोबाइल डाटा सेवाओं पर रोक 24 अगस्त को रात 10 बजे लगा दी गई थी। 

अभी भी चूंकि कई स्थानों पर स्थिति संवेदनशील बनी हुई है इसलिए सरकार नहीं चाहती कि मोबाइल डाटा सेवाओं पर लगी रोक को हटा कर अफवाहों को फैलने दिया जाए। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास पर डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा तथा मुख्य सचिव के साथ बैठक भी की थी जिसमें मोबाइल डाटा सेवाओं पर रोक को लेकर चर्चा की गई। मोबाइल डाटा सेवाएं बंद होने के कारण भी सरकार को स्थिति पर काबू पाने में मदद मिली है, अन्यथा सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से परिस्थितियां नाजुक बन सकती थीं इसलिए पंजाब के लोगों को फिलहाल मंगलवार रात तक मोबाइल डाटा सेवाओं के बिना रहना पड़ेगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी मोबाइल कम्पनियों को अपने फैसले से अवगत करवा दिया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!