Edited By Kalash,Updated: 27 Oct, 2024 01:06 PM
डीएवी स्कूल पक्खोवाल रोड की पूर्व छात्रा अंकिता गोयल ने हरियाणा न्यायिक परीक्षा 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
लुधियाना (विक्की): डीएवी स्कूल पक्खोवाल रोड की पूर्व छात्रा अंकिता गोयल ने हरियाणा न्यायिक परीक्षा 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसीपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने बताया कि जज बनी अंकिता गोयल स्कूल में 2011-2012 बैच की छात्रा रही है। अंकिता ने खुद को एक आदर्श छात्रा साबित किया क्योंकि उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की समृद्ध विरासत और उनके दर्शन "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" को आगे बढ़ाया।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 93.6% अंक प्राप्त करने से लेकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से एल.एल.एम. की अपनी यात्रा तक, उन्होंने हमेशा अपने स्कूल और कॉलेज का नाम रोशन किया। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। अंकिता ने अपने व्यक्तित्व और चरित्र को आकार देने में स्कूल और शिक्षकों की अपरिहार्य भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने छात्र परिषद की सक्रिय सदस्य होने के नाते जिम्मेदारियों को निभाना और अपने विचारों को व्यक्त करना सीखा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here