Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 May, 2023 11:56 PM

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।
लुधियाना (सहगल) : जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। लैब में भेजे गए 840 सैंपल में से 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 4 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक दूसरे जिले से संबंधित है। जिले में पॉजिटिविटी दर 0.48 प्रतिशत रह गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 रह गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज 605 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 524 आरटी पीसीआर जबकि 81 रैपिड एंटीजन टैस्ट शामिल थे।