Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Oct, 2021 11:42 AM

गांव नत्त के एक परिवार में करवाचौथ पर्व की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब डेढ़ साल पहले शादी कर चुके एक युवक ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ..................
नूलमहल (शर्मा): गांव नत्त के एक परिवार में करवाचौथ पर्व की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब डेढ़ साल पहले शादी कर चुके एक युवक ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नत्त निवासी गुरमेज सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस थाना नूरमहल में दर्ज एफ.आई.आर. अनुसार मृतक का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले शरनदीप कौर पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव बाजवा कला तहसील शाहकोट जिला जालंधर से हुआ था।
पुलिस को दिए बयान में जरनैल सिंह निवासी गांव नत्त ने बताया कि शरनदीप कौर अपने पति को परेशान करती थी तथा उसके कहने से बाहर थी। मृतक मनप्रीत सिंह ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल में की रिकार्डिंग में कहा है कि उसकी पत्नी के आलवा सास और पत्नी के 2 भाई तथा उनके गांव की पूर्व सरपंच दीपा ने उसकी मां को थाने बुलाकर अपमानित किया। जिससे मैं अपनी पत्नी, सास, उसके भाईयों तथा पूर्व सरपंच से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने कथावाचक के बयान पर 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here