Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Sep, 2021 08:08 PM

आदमपुर नगर कौंसिल में सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधान दर्शन सिंह करवल के साथ मीटिंग की गई। यहां उस समय माहौल गर्मा गया, जब किसी बात को लेकर कर्मचारियों में हंगामा खड़ा हो गया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।
आदमपुर (दिलबागी, चांद): आदमपुर नगर कौंसिल में सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधान दर्शन सिंह करवल के साथ मीटिंग की गई। यहां उस समय माहौल गर्मा गया, जब किसी बात को लेकर कर्मचारियों में हंगामा खड़ा हो गया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। सफाई कर्मचारियों ने प्रधान दर्शन सिंह करवल को कहा कि क्या उनका एक वर्कर, जिसको सरकार ने तरस के आधार पर 19 अगस्त 2021 को बतौर सफाई कर्मचारी नगर कौंसिल में नौकरी दी गई थी परन्तु अभी तक उसे नौकरी पर रखा नहीं गया।
इसका जवाब देते हुए नगर कौंसिल के प्रधान दर्शन सिंह करवल ने कहा कि कांग्रेस हलका इंचार्ज महिंद्र सिंह के.पी. खुद नियुक्ति पत्र नगर कौंसिल में आकर देंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों और एक स्थानीय नेता के बीच तू -तू, मैं -मैं हो गई और जिसके चलते सफाई कर्मचारियों और उक्त नेता के मध्य नगर कौंसिल दफ्तर में हाथापाई हो गई। झगड़ा बढ़ता देख कुछ कौंसलरों ने यह मामला शांत करवाया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में मामला काफी गरमाया हुआ दिखाई दे रहा है और हाथापाई तक नजर आ रही है। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रधान भूपिंद्र सिंह भिन्दा, हरजिंद्र सिंह करवल, बिक्रम बदन, दविंद्रपाल, राजेश कुमार राजू, वरुण आदि मौजूद थे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here