अब नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों का होगा कोरोना टैस्ट

Edited By Vatika,Updated: 21 Sep, 2020 05:49 PM

now the employees of all the municipal departments will have corona test

जिला प्रशासन ने नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना टैस्ट करवाने के निर्देश जारी किए है। नई हिदायतों के अनुसार किसी भी विभाग में अगर 100 से ज्यादा स्टाफ है तो उसका आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट 2 हफ्ते के भीतर करवाना अनिवार्य होगा।

जालंधर(सोमनाथ): जिला प्रशासन ने नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना टैस्ट करवाने के निर्देश जारी किए है। नई हिदायतों के अनुसार किसी भी विभाग में अगर 100 से ज्यादा स्टाफ है तो उसका आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट 2 हफ्ते के भीतर करवाना अनिवार्य होगा। 

अगर इस टैस्ट को करवाने में किसी को भी कोई समस्या आती है तो वह सिविल सर्जन जालंधर को इस नंबर पर (9855464856) पर संपर्क कर सकते है। इस काम के लिए डिप्टी कमिश्नर, जालंधर (9815215308) को बतौर नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। वह शुक्रवार तक हर विभाग से इस संबंधित रिव्यू करेंगे और शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट पेश करेंगे। अगर किसी विभाग में किसी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत पड़ती है तो डिप्टी मैडीकल कमिश्नर जालंधर (9463611228) और सी.पी.टी.ओ., जालंधर (9988113641) उस कर्मचारी को अस्पताल बैड दिलवाकर यकीनी बनाएंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!