Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jul, 2024 09:12 PM
पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहने की खबर सामने आई है।
जालंधर: पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहने की खबर सामने आई है। 66 केवी अर्बन एस्टेट फेज 2 सबस्टेशन वार्षिक रखरखाव के कारण कल यानि बुधवार 31 जुलाई को बंद रहेगा। इसके अलावा 11 केवी.पी.पी आर मॉल, 11 केवी जालंधर हाइट्स, 11 केवी रॉयल रेजीडेंसी, 11 केवी गार्डन कॉलोनी, 11 केवी मिठ्ठापुर, 11 केवी क्यूरो मॉल समेत कई फीडर प्रभावित रहेंगे।
इसके चलते अर्बन एस्टेट, गार्डन कॉलोनी, जालंधर हाइट्स 1 और 2, बाबा मक्खन शाह लुबाना कॉलोनी, पी.पी.आर. मॉल, क्यूरो मॉल, इको होम्स आदि में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।