Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Nov, 2019 10:36 AM

सुसाइड के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
जालंधर(वरुण): बी.डी.ए. एंक्लेव में एक युवती ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। युवती अपने परिवार से अलग रहती थी। रविवार को उसका भाई जब पता लेने बी.डी.ए. एंक्लेव स्थित घर गया तो वहां पंखे से लटकता हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
ए.एस.आई. किशन कुमार ने बताया कि रविवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि बी.डी.ए. एंक्लेव में रहने वाली किरणदीप कौर (28) पुत्री अमरजीत सिंह ने सुसाइड कर लिया है। दरअसल किरणदीप का परिवार रंधावा मसंदा में रहता है व कुछ समय से वह अपने परिवार से अलग रह रही थी। रविवार को किरणदीप का भाई उसका पता लेने घर गया तो किरण का शव पंखे से लटकता मिला। किरणदीप को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। ए.एस.आई. किशन कुमार का कहना है कि सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिसके चलते धारा-174 की कार्रवाई की गई है।