Edited By swetha,Updated: 23 Jul, 2019 09:29 AM

जरा संभल कर, शहर की सड़कों पर बने गहरे गड्ढे यमराज को दावत देने जैसे बन चुके हैं। बात अगर पी.ए.पी. चौक से रामामंडी चौक की ही करें तो रास्ते में 12 गड्ढे ऐसे आते हैं जो बरसात में पानी से भर जाते हैं और उनके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन फिर भी...
जालंधर(वरुण): जरा संभल कर, शहर की सड़कों पर बने गहरे गड्ढे यमराज को दावत देने जैसे बन चुके हैं। बात अगर पी.ए.पी. चौक से रामामंडी चौक की ही करें तो रास्ते में 12 गड्ढे ऐसे आते हैं जो बरसात में पानी से भर जाते हैं और उनके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन टस से मस न हुआ। 2 दिन पहले ही इन गड्ढों के कारण थ्री व्हीलर पलटा था, जबकि उससे पहले बाइक गड्ढे में घुस गया था और चालक का बाल-बाल बचाव हुआ था।
अब बरसात का पानी तो काफी सूख चुका है जिसके बाद गड्ढों की गहराई भी पता लगी। कुछ गड्ढों में अभी भी खतरे का निशान लगा रखा है, ताकि दोबारा बरसात होने पर गड्ढे के कारण कोई हादसा न हो, लेकिन स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल जालंधर की सड़कों का हुआ यह हाल अब सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। जालंधर निगम निगम का जम कर मजाक बनाया जा रहा है, लेकिन निगम अधिकारियों को अपनी कुर्सी से उठने का समय ही नहीं मिल रहा।