Edited By Mohit,Updated: 17 Feb, 2020 11:32 AM

नकोदर-मोगा नैशनल हाईवे पर नानकसर गुरुद्वारे के पास बाइक पर मलसियां से दवाई लेकर आ रहे..........
जालंधर/नकोदर (स.ह.): नकोदर-मोगा नैशनल हाईवे पर नानकसर गुरुद्वारे के पास बाइक पर मलसियां से दवाई लेकर आ रहे बुजुर्ग दंपति को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप में जख्मी हो गया। कार सवार युवकों को लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप में जख्मी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी देते हुए मृतका के बेटे हरविन्द्र सिंह इंटरनैशनल कबड्डी प्लेयर अमरीका निवासी ने बताया कि उसके पिता कुलदीप सिंह और माता अमरजीत कौर निवासी मोहल्ला गुरु नानक पुरा नकोदर दोपहर 12 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर मलसियां गांव से दवाई लेकर वापस नकोदर आ रहे थे। नानकसर गुरुद्वारे के पास एक तेज रफ्तार कार जिसे युवक चला रहा था, ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक पर सवार बुजुर्ग माता-पिता उछल कर काफी दूर जाकर गिरे थे। इस दौरान माता की सड़क पर गिरते ही मृत्यु हो गई, जबकि पिता कुलदीप सिंह गंभीर रूप में जख्मी हो गए।
मृतका के बेटे ने बताया कि उनके पीछे उनके मामा सुखविन्द्र सिंह जो कि दूसरे बाइक पर आ रहे थे, ने तुरंत इसकी सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि कार सवार युवकों ने मौके से भागने की कोशिश की, परंतु गाड़ी का टायर पंचर हो जाने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके। लोगों की मदद से दोनों युवकों को काबू कर लिया गया। मृतक के परिवार के सदस्यों ने अभी बयान दर्ज नहीं करवाए। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है।