वकील द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने का मामला, जीजा एवं उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पर्चा दर्ज

Edited By Kalash,Updated: 06 Dec, 2022 11:16 AM

lawyer commits suicide by jumping into canal

वकील द्वारा आत्महत्या करने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने उसकी पत्नी के बयानों के आधार पर उसके जीजा एवं पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है

फिरोजपुर (मल्होत्रा, कुमार, परमजीत, खुल्लर): वकील द्वारा आत्महत्या करने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने उसकी पत्नी के बयानों के आधार पर उसके जीजा एवं पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।

मृतक वकील चन्द्रशेखर शर्मा की पत्नी निधि ने पुलिस को बयान दे बताया कि उसकी ननद के बच्चा पैदा न होने के चलते पहली शादी में तलाक हो गया था जिसके बाद उसकी दूसरी शादी निखिल गोयल निवासी जालंधर के साथ हुई थी। उसने बताया कि निखिल गोयल एवं उसके पारिवारिक सदस्य उसकी ननद को परेशान करते थे जिस कारण उसका पति तनाव में रहने लगा।

25 नवम्बर को वह सुबह अपने काम पर कोर्ट चला गया और शाम करीब 6 बजे उसने फोन कर बताया कि वह निखिल, उसके बाप फूल कुमार, मां सुमन गोयल, भाई अजय गोयल, भाबी नेहा गोयल, निखिल की बहन रिशु मित्तल और बहनोई दिनेश मित्तल सभी निवासी जालंधर से परेशान हो अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है।

शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसका पति लापता हो गया जिसकी डैड बॉडी शनिवार नहर से बरामद हुई। थाना सिटी के ए.एस.आई. जंग सिंह के अनुसार उक्त सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!