Edited By Vaneet,Updated: 11 Aug, 2020 10:58 AM

कोविड-19 वायरस के कारण जहां पूरे देश का रेलवे प्रभावित हुआ है, वहीं इससे उत्तर रेलवे भी अछूता नहीं रहा।...
अमृतसर(जशन) : कोविड-19 वायरस के कारण जहां पूरे देश का रेलवे प्रभावित हुआ है, वहीं इससे उत्तर रेलवे भी अछूता नहीं रहा। इस वायरस के चलते अब उत्तर रेलवे ने अपनी मेल, एक्सप्रैस, पैसेंजर व सबअर्बन ट्रेनें 30 सितम्बर तक के लिए रद्द कर दी हैं।
इस संबंध में रेलवे ने एक पत्र नंबर ई.ओ.-32/08/2020 जारी किया है। अब फिर से पहले की तरह ही जो कुछ ट्रेनें चल रही हैं, वे ही चलेंगी। शेष ट्रेनें अब 30 सिम्तबर तक रद्द रहेंगी।