Edited By Vatika,Updated: 24 Jun, 2024 01:55 PM
हालांकि धामी ने कहा कि उक्त लड़की माफ करने योग्य नहीं है।
पंजाब डेस्कः श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में योगा करने वाली लड़की अर्चना मकवाना निवासी गुजरात के खिलाफ थाना कोतवाली की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया है।
इसी बीच योगा गर्ल अर्चना मकवाना की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर, शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अगर लड़की श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर अपने गुनाह की माफी मांगती है तो अधिकारी इस बारे में विचार कर सकते है। हालांकि धामी ने कहा कि उक्त लड़की माफ करने योग्य नहीं है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि गुजरात के वडोदरा की अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरमंदिर साहिब परिसर में योग किया, जिसको लेकर काफी विरोध हुआ। इसके बाद 22 जून को अर्चना ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और अपलोड की गई तस्वीरें भी हटा दीं। अर्चना ने लिखा- मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर ऐसा हुआ है तो मैं सभी से माफी मांगती हूं।'