Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2023 08:53 AM

बहुत कम ऐसा हुआ है कि मई महीने की शुरुआत में भी बरसात और मई महीने के गुजरने के बाद भी हुई हो।
जालंध: पहाड़ों में बर्फबारी और पंजाब के मैदानी इलाकों में बारिश होने से जालंधर का तापमान 2 दिन में 40 डिग्री से 30 डिग्री पर पहुंच गया है। वैस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक तेज आंधी के साथ बरसात होने की संभावना जताई है। अब हवाएं चलने से गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि मई महीने के आखिरी दिन ठंडक भरे रहेंगे। जून महीने की शुरुआत बरसात से होने की संभावना है। 2011 से लेकर 2022 मई महीने के बीच कभी भी तापमान 43 डिग्री के पार नहीं पहुंचा। बहुत कम ऐसा हुआ है कि मई महीने की शुरुआत में भी बरसात और मई महीने के गुजरने के बाद भी हुई हो।