Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Nov, 2024 07:16 PM
पंजाब विजीलैंस ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के दौरान बीनू वर्मा निवासी धुरी, जिला संगरूर के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
पटियाला : विजीलैंस ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के दौरान बीनू वर्मा निवासी धुरी, जिला संगरूर के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस संबधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि यह केस पटियाला जिले के गांव रोहटी के निवासी अमनदीप उर्फ कालू की तरफ से मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) पटियाला का एक मुलाजिम उसको झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहा है। इस केस संबधी बिनु वर्मा नामी एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के पास पहुंच कर कहा कि ए.एन.टी.एफ. के मुलाजिमों के साथ उसकी जान-पहचान होने के कारण उसकी मदद कर सकता है और ए.एन टी.एफ. के पुलिस मुलाजिम की तरफ से 7 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी परन्तु सौदा 5 लाख में तय हुआ था। शिकायतकर्ता ने बिनु वर्मा और उसके दरमियान हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया और सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की पड़ताल दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त दोषी अपनी गिरफ्तारी से बच रहा है और अगली जांच दौरान ए.एन.टी.एफ. के मुलाज़ीम की भूमिका की जांच की जायेगी।