Edited By Kalash,Updated: 02 Dec, 2024 01:41 PM
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में चल रहे युवक मेले के दौरान भारी हंगामा हो गया।
लुधियाना : लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में चल रहे यूथ फेस्टिवल के दौरान भारी हंगामा हो गया। इस दौरान 2 टीमों के विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की टीम द्वारा रविवार रात को वन एक्ट पैन में प्रर्दशन कर रही थी। इसके बाद जजों ने चंडीगढ़ टीम के पक्ष में फैसला दिया। जजों के फैसले पर अमृतसर की टीम नाराज हो गई। उन्होंने पहले तीन जजों से बहस की और फिर स्टेज पर मौजूद चंडीगढ़ टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। उनके बीच हाथापाई हो गई। बाद में उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां फैंकनी शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों को सुबह बुलाया गया है और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here