Edited By Tania pathak,Updated: 07 Feb, 2021 11:38 AM

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन ने बच्चियों प्रति परिवार और समाज के रवैये को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसजैंडर्स की एक टीम बनाई है...
जालंधर (चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन ने बच्चियों प्रति परिवार और समाज के रवैये को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसजैंडर्स की एक टीम बनाई है जोकि शहर में बेटियों के जन्म पर परिवार को शुभकामनाएं और नव-जन्मी बच्ची को आशीष देने के लिए उनके घरों तक जाएंगी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम अधीन इस प्रयास के तहत आज यह टीम जालंधर के रसीला नगर में पहुंची, जहां एस.डी.एम. राहुल सिंधु के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा स्त्री और बाल विकास विभाग ने बेटी के जन्म पर परिवार को बधाई दी।

इस दौरान डी.पी.ओ. गुरमिन्दर सिंह रंधावा और उनकी टीम की तरफ से एक विशेष प्रोग्राम बधाई जी, बेटी हुई है करवाया गया। वहीं एस.डी.एम. राहुल सिंधु ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर के दिशा-निर्देशों में लोगों को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए जागरूक करने के लिए यह विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर पुत्र के जन्म और विवाह समय पर ही ट्रांसजैंडरस बधाई लेने आते हैं परन्तु जिला प्रशासन की यह विशेष टीम जिन घरों में बेटी हुई हो, वहां जाती है और नवजन्मी बच्ची को शगुन मनाकर उसके परिवार को शुभकामनाएं और बच्ची को आशीष व तोहफे देकर आती हैं।
सिंधू ने कहा कि यह अनूठी पहल परिवार और आसपास के घरों के लोगों को भी बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इस टीम को रमनप्रीत कौर की तरफ से तैयार किया गया है, जिस में पूजा, पम्मी, पूजा रानी, रूबी, मोना, परी, सौफीया शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, अमरीक सिंह, सी.डी.पी.ओ. व अन्य मौजूद थे।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here