Edited By Kamini,Updated: 03 Jul, 2025 02:20 PM

मृतक मनजीत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर 194 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल पट्टी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया।
तरनतारन : पंजाब पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत होने का खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, (पीएपी) इंटेलिजेंस में अमृतसर में पीएपी 9 बटालियन में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंजीत सिंह की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस पोस्ट साबरा के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि मंजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी सभरा (पट्टी) कांस्टेबल है जो अमृतसर सीआई में कार्यरत है।
1-2 जुलाई की मध्य रात्रि को वह ड्यूटी से सभरा अपने घर लौट रहा था और जब वह गांव ज्योति शाह के पास पहुंचा तो अंधेरे के कारण उसका मोटरसाइकिल खड्ढे में टकरा गया, जिससे मनजीत सिंह की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराया, जिससे उसके सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, सुबह राहगीरों ने उसे पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया, जिस पर मृतक मनजीत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर 194 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल पट्टी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया, जिस पर पंजाब पुलिस व पारिवारिक सदस्यों ने नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here