Edited By Kalash,Updated: 28 Nov, 2024 11:51 AM
नजदीकी गांव भैणी फत्ता में गेहूं की बुआई करते समय एक 20 वर्षीय युवक की सुपरसीडर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बरनाला : नजदीकी गांव भैणी फत्ता में गेहूं की बुआई करते समय एक 20 वर्षीय युवक की सुपरसीडर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। चश्मदीदों के अनुसार, मृतक सुखवीर सिंह पुत्र जगराज सिंह (20) सुबह से अपने खेत में ट्रैक्टर पर गेहूं की बुआई कर रहा था। दोपहर के समय जब वह ट्रैक्टर चलाते हुए अपनी सीट से उठकर पीछे लगे सुपरसीडर की स्थिति देखने के लिए मुड़ा, तभी उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह ट्रैक्टर के नीचे गिर पड़ा। पहले ट्रैक्टर का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजरा और फिर वह सुपरसीडर की चपेट में आ गया। सुपरसीडर की वजह से उसका शरीर गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल, बरनाला भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। 20 वर्षीय सुखवीर का अचानक इस तरह जाना हर किसी के लिए गहरा आघात है। सुखवीर एक मेहनती और जिंदादिल युवक के रूप में जाना जाता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here