Edited By Urmila,Updated: 10 Jan, 2025 03:07 PM
कोहरे के कहर ने नाभा ब्लॉक के गांव दित्तुपुर में एक परिवार के तीन चिराग बुझा दिए। कल रात साढ़े आठ बजे जब पांच युवक जेन कार में सवार होकर घर जा रहे थे।
भादसों/नाभा : थाना भादसों के अंतर्गत पड़ते गांव दित्तुपुर जट्टां में एक दुखद घटना घटित हुई है, जहां गांव के तालाब में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे दित्तुपुर जट्टां में गांव के तालाब में तीन युवक डूब गए, जबकि उनका एक साथी बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रजोत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह उम्र करीब 22 वर्ष, हरदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह उम्र करीब 25 वर्ष, कमलप्रीत सिंह उम्र करीब 20 वर्ष तथा उनका एक अन्य साथी कार में सवार होकर गांव जा रहे थे। गांव दित्तुपर जट्टां में देर रात को यह घटना घटी।
इस दौरान कार अचानक असंतुलित होकर गुरुद्वारा साहिब के पास तालाब में गिर गई। इस बीच, इंद्रजोत सिंह, हरदीप सिंह और कमलप्रीत सिंह की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनके एक साथी दलवीर सिंह को बचा लिया गया। उल्लेखनीय है कि इनमें अमरजीत सिंह का पुत्र हरदीप सिंह नौसेना में कार्यरत था तथा अभी छुट्टी पर आया हुआ था। जानकारी के अनुसार ये युवक एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आ रहे थे। भादसों थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा बीती रात कोहरे के कारण हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जो कि परिवार के इकलौते बेटे थे। इस अवसर पर ग्रामीण ने कहा कि यह जो घटना घटी है यह बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना है क्योंकि इतनी बड़ी घटना गांव में पहली बार घटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here