पंजाब में घने कोहरे का कहर, सोचा न था ऐसे बुझ जाएंगे 3 घरों के चिराग

Edited By Urmila,Updated: 10 Jan, 2025 03:07 PM

tragic accident due to heavy fog

कोहरे के कहर ने नाभा ब्लॉक के गांव दित्तुपुर में एक परिवार के तीन चिराग बुझा दिए। कल रात साढ़े आठ बजे जब पांच युवक जेन कार में सवार होकर घर जा रहे थे।

भादसों/नाभा : थाना भादसों के अंतर्गत पड़ते गांव दित्तुपुर जट्टां में एक दुखद घटना घटित हुई है, जहां गांव के तालाब में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे दित्तुपुर जट्टां में गांव के तालाब में तीन युवक डूब गए, जबकि उनका एक साथी बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रजोत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह उम्र करीब 22 वर्ष, हरदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह उम्र करीब 25 वर्ष, कमलप्रीत सिंह उम्र करीब 20 वर्ष तथा उनका एक अन्य साथी कार में सवार होकर गांव जा रहे थे। गांव दित्तुपर जट्टां में देर रात को यह घटना घटी।

fog accident

इस दौरान कार अचानक असंतुलित होकर गुरुद्वारा साहिब के पास तालाब में गिर गई। इस बीच, इंद्रजोत सिंह, हरदीप सिंह और कमलप्रीत सिंह की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनके एक साथी दलवीर सिंह को बचा लिया गया। उल्लेखनीय है कि इनमें अमरजीत सिंह का पुत्र हरदीप सिंह नौसेना में कार्यरत था तथा अभी छुट्टी पर आया हुआ था। जानकारी के अनुसार ये युवक एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आ रहे थे। भादसों थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है।

punjab accident news

इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा बीती रात कोहरे के कारण हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जो कि परिवार के इकलौते बेटे थे। इस अवसर पर ग्रामीण ने कहा कि यह जो घटना घटी है यह बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना है क्योंकि इतनी बड़ी घटना गांव में पहली बार घटी है। 

road accident

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!