Edited By Urmila,Updated: 24 May, 2022 06:27 PM

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान व बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के दिशा-निर्देशों तहत पावरकॉम की तरफ से बिजली चोरी के खात्मे को लेकर पंजाब भर में विशेष मुहिम चलाई ...
लुधियाना (सलूजा): मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान व बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के दिशा-निर्देशों तहत पावरकॉम की तरफ से बिजली चोरी के खात्मे को लेकर पंजाब भर में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार पावरकॉम ने 43 दिनों में बिजली चोरी के 5228 मामले बेनकाब करते हुए 6 करोड़ 94 लाख का जुर्माना बिजली चोरी का ठोका है। पावरकॉम अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इनमें से 1285 मामले बिजली चोरी के और 3943 मामले गैर कानूनी ढंग से बिजली के इस्तेमाल करने के सामने आए है।
बार्डर जोन की टीमों ने चैक किए 20919 बिजली कनेक्शन
पावरकॉम की बार्डर जोन की टीमों ने बिजली चोरी रोकथाम मुहिम तहत 20919 बिजली कनेक्शनों की जांच की जिनमें से 439 मामले बिजली चोरी के पाए गए और इनको 79 लाख रूपए जुर्माने के नोटिस भेजे गए जबकि 1059 मामले यूयूई के सामने आए और इनको 47 लाख रूपए की पैनलटी डाली गई।
केन्द्रीय जोन में 7130 कनेक्शनों की चैकिंग
पावरकॉम की टीमों ने 7130 बिजली कनेक्शनों की बारीकी से जांच की। इनमें से 171 मामले बिजली चोरी के और 516 मामले यूयूई के सामने आए। इनसे कुल 91 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया।
नॉर्थ जोन में 9992 बिजली कनेक्शनों की चैकिंग
इस जोन में बिजली विभाग की टीम के हाथ 72 मामले बिजली चोरी के लगे जबकि 883 मामले ऐसे सामने आए जो बिजली विभाग के नियमों के विपरीत जाकर बिजली का इस्तेमाल करके विभाग को चूना लगाते आ रहे थें। इनको 55 लाख रूपए का जुर्माना डाला गया।
साउथ जोन में छापेमारी
बिजली विभाग की टीमों ने इस जोन में बिजली चोरी को पकड़ने को लेकर छापेमारी करते हुए 6028 बिजली कनेक्शनों की चैकिंग की। इनमें से 146 केस चोरी और 517 मामले यूयूई के पकड़े। इनसे 1 करोड़ 11 लाख रूपए की वसूली की गई।
पश्चिमी जोन में चैकिंग
10143 बिजली कनेक्शनों की चैकिंग पावरकॉम ने की। इनमें से 1425 मामलों में से 457 केस बिजली चोरी और 968 मामले यूयूई के बेनकाब किए गए। इनसे 3 करोड़ 11 लाख रुपए की पैनलटी डाली गई है।
क्या कहते है बिजली मंत्री
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि सरकार बिजली चोरी को रोककर अपने उपभोक्तों को रैगूलर व क्वालिटी भरपूर बिजली सप्लाई प्रदान करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों के दौरान इस मुहिम को और तेज किया जाएगा और बिजली नियमों की उल्लघंना करने वाले उपभोक्तों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here